Sunday, November 28, 2010

कारपोरेट घरानों की गोद में बैठकर खेलने में सोने चांदी के सिक्के बरसते है...

आज पत्रकारों की बाढ़ आ गयी है .हर कोई अपनी पत्रकारिता के झंडे गाड़ना चाहता है .केवल ख्यालों में ही .अच्छे पत्रकार बनने के लिए काफी समर्पण की जरुरत होती है और उसके लिए गहन अध्ययन करना होता है .अपने विचारों को बिना किसी दबाव के रखना होता है और किसी भी मुद्दे पर संतुलित होकर अपने विचार रखने पड़ते है .समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी पड़ती है . एक पत्रकार दबाव समूह के अंग के रूप में काम करता है जो जनता की परेशानियों को सरकार के समक्ष जोरदार तरीके से रखता है .

आज तो ये गुण विरले ही मिलते है . सबको पैसा बनाने की जल्दी है . उनके पास तर्क भी है की अगर हम थोड़े भी ढीले हुए तो पीछे छुट जायेंगें और फिर दुबारा मौका नहीं मिलेगा .आखिर आजाद भारत में सबको पैसा बनाने की आजादी हासिल है तो हम क्यों पीछे खड़े रहे ?पैसे लेकर खबर छापना ,किसी ख़ास व्यक्तित्व की तरफदारी करना अधिकाँश पत्रकारों की पहचान बनती जा रही है .जानकारी भले ही न हो सनसनी बनाना तो सबको आता है .कारपोरेट घरानों की गोद में बैठकर खेलने में सोने चांदी के सिक्के बरसते है .सिक्के तो पाकर ये थोड़ी सी सुख सुविधा हासिल जरुर कर लेते है पर अपने पेशें को बेच डालते है .कोई कुछ नहीं कर सकता ,इनकी अपनी जिंदगी है ,जैसे चाहे जिए ...दुःख तो इस बात का है की पत्रकारिता के लोकतांत्रिक पक्ष का क्षरण होता जा रहा है .

Tuesday, November 23, 2010

.बिहार में नितीश सरकार की वापसी बिहार के लोगों की जीत है...

बिहार के चुनाव ने यह साबित कर दिया है की विकास के नाम पर दुबारा सत्ता में वापसी हो सकती है .जाति  और सम्प्रदाय के अलावा भी अन्य मुद्दें है जिन के बल पर चुनाव जीता जा सकता है .सकारात्मक मत का  आज के जमाने में भी  महत्व बचा हुआ है .अगर नितीश कुमार को इस चुनाव में जित हासिल नहीं होती तो फिर विकास की राजनीति काफी पीछे चली जाती .इससे यह भी साबित हो गया है की बिहार के मतदाता अधिक परिपक्व हो चुके है और अब वह मंडल के जमाने से बाहर आना चाहते है .
हालांकि इस बार भी जातिगत समीकरण रहे है लेकिन विकास सबपर भारी पड़ा है .राष्ट्रीय  राजनीति के लिए भी यह एक संकेत का काम कर सकता है , जिससे आनेवाले दिनों में राष्ट्रीय राजनीति में नीतिगत तथा बुनियादी परिवर्तन देखने को मिल सकता है .बिहार के मतदाताओं ने यह साबित कर दिया है की वे अब केवल जाति की राजनीति करने वालों को आगे मौका नहीं देने वाले .बीजेपी के लिए भी एक निर्देश इस चुनाव से मिला है की भविष्य में उसे किस प्रकार की राजनीति करनी चाहिए .अब नितीश सरकार को अगले पांच वर्षों में जनता के भरोशें पर खरा उतरना होगा .अब उनका वास्तविक इम्तेहान होगा जब लोगों की आकांक्षा उनसे अधिक बढ़ गयी है .

Friday, November 19, 2010

भीड़ ...

आज ज़िन्दगी के मायने बदल गए है .हर जगह भीड़ है .शुकून नहीं मिलता .कृत्रिम भीड़ ही ज्यादा दिखाई देती है वास्तविक हो तो कोई बात नहीं .सड़क पर भीड़ ...बाजार में भीड़ ...आकाश में भीड़ ...सागर में भीड़ ...मंदिर मस्जिद में भीड़ ....संसद में भीड़ ...स्कुल कालेज में भीड़ ...अस्पताल में भीड़ ... हर जगह भीड़ ही भीड़ .
भीड़ अच्छी बात हो सकती है पर इसे नियंत्रित किया जाय तो ...प्रशिक्षित किया जाय तो ,पर ऐसा  नहीं है, यह और बेतरतीब ढंग से बढती ही जा रही है .कुछ सियासी लोगों के लिए संजीवनी ही है .भीड़ में गुणवता लाने की कोशिश नहीं हो रही ,इसे बोझ बताने का चलन बढ़ रहा है . सरकार इसे अपनी नाकामी का बहाना बना रही है .
आगे भीड़ और बढ़ेगी ही ..तब बहाना बनाने वालो पर यह भारी साबित होगी . आपाधापी में जो आज कुछ चंद  लोग जो घी पी रहे है ..कल उनके मुंह से यह भीड़ घी छीन कर पी जायेगी ...तब व्यवस्था का दोष देना मुर्खता की बात होगी . आज ही चेत ले इससे सुन्दर कुछ नहीं होगा .

Monday, November 15, 2010

रिश्ते....

रिश्ते नाते सब नाटक है ...इसी बहाने लूटने का मौका मिल जाता है ....ओह !अग्नि के सात फेरे का कोई मोल नही ....
देह को लाल पिला करना ही आधुनिकता हो गई ...सबको हो क्या गया है !अबूझ पहेली .....हद हो गई है ।
....कोई रोकता क्यों नही ,रोकने वाले भी तो मिलावटी हो गए है ।

Sunday, November 7, 2010

यादें ....

यादें ....उफ्फ ये यादें । ज़िन्दगी भर का दर्द ...और गम । कभी दिन के उजालें में तो कभी रात के अन्धेरें में । कभी मेले में तो कभी वीराने में हलचल ...
उफ्फ ये यादें .....मानो जीवन भर साथ निभाने का ठेका ले रखा है ।